हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर हिसार में 31 जगहों पर नाकाबंदी तथा 4 इंटरस्टेट नाकों पर रखी जा रही है पैनी नजर


 16 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर चुनाव को सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला हिसार में 31 जगहों पर नाकाबंदी तथा 4 इंटरस्टेट नाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सभी सहायक खर्च पर्यवेक्षकों को समय-समय पर नाकों की दौरा करने के भी निर्देश दिए गए।

यह जानकारी चुनाव व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला तथा आदित्य कुमार आनंद ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में एनफोर्समेंट एजेंसियों के नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने नाकों की चेकिंग संबंधी टीम को पूरी सतर्कता व चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तु के चुनाव में गैर कानूनी इस्तेमाल करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखें। असामाजिक तत्वों की लगातार निगरानी करें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी एजेंसियां को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कार्य करने के भी निर्देश दिए। खर्च पर्यवेक्षकों ने एफएसटी, एसएसटी, टीमों को निरंतर गतिविधियों की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

जिला में लगाए गए हैं कुल 31 नाकों के साथ 4 इंटरस्टेट नाके भी लगाए गए :

चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों ने बताया कि राजस्थान सीमा से सटा होने के चलते जिला में 31 नाकों के साथ-साथ 4 इंटरस्टेट नाके भी लगाए गए हैं। सहायक खर्च पर्यवेक्षक द्वारा नाकों पर लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके। इस अवसर पर डीईटीसी तरूणा लांबा, आयकर विभाग से रघुबीर सिंह, राज्य आबकारी विभाग से प्रदीप यादव, हिसार डीएपी हरेंद्र कुमार, हांसी डीएसपी संजय कुमार, रेलवे पुलिस फोर्स से एसआई मीना, सभी सहायक खर्च पर्यवेक्षक, वन विभाग से सुंदर सिंधु, अनुभाग अधिकारी जगबीर सिंह सहित चुनाव से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad