26 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-एम. सी. कॉलोनी स्थित शान्ति निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय बंधनवार (तोरन मेकिंग) कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बंधनवार (तोरन) बनाए गए। इसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उक्त कार्यक्रम शान्ति निकेतन शिक्षण महाविद्यालय की फाईन आर्टस की प्राध्यापिका रेनू जिन्दल के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व एक से बढक़र एक शानदार बंधनवार (तोरन) बनाए गये।
शान्ति निकेतन विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि साहिल दलाल, मेजर धर्मेश दलाल, सचिव गुलशन सेहरा ने प्रबंधक कंवल कुमार, सभी स्टॉफ सदस्यों सहित सभी विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार कलाकृत्ति के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्राध्यापिका रेनू जिन्दल का उनके सहयोग व दिशा-निर्देशन के लिए धन्यवाद किया।