गुरुकुल आर्यनगर में वार्षिक महोत्सव के समापन समारोह में 27 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा होंगे मुख्यातिथि


 26 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-गुरुकुल आर्यनगर का 60वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम व पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। शनिवार को गुरुकुल के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर देशभक्ति व वैदिक संस्कृति की अलख जगाई। देशभक्ति गीतों पर तिरंगे झंडे के साथ कदमताल करते हुए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान हवन-यज्ञ व प्रवचन का आयोजन भी पूरे विधि-विधान से किया गया। गुरुकुल के महामंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रात:कालीन सत्र में पूर्व सांसद व गुरुकुल आर्यनगर के प्रधान स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान गुरुकुल आर्यनगर के संरक्षक जगदीश प्रसाद गुरेरा ने अध्यक्षता की।दोपहर के सत्र में आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश मुख्यातिथि रहे  इस दौरान एचसीएस सुभाष चंद्र, राजकुमार संरक्षक गुरुकुल आर्यनगर, चंंद्रराम गुरी अलंकार ज्वैलर्स, नागरमल गुरी एच आर ज्वैलर्स , जगनिवास एचसीएस  (एसडीएम) गुरुग्राम व राजेश कुमार एचसीएस गुरुग्राम विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेे।

 इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने वार्षिक महोत्सव की बधाई देते हुए आयोजक मंडल व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति जड़ों से जुड़ी है और इसी संस्कृति को अपनाकर युवा पीढ़ी को सदमार्ग पर चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल आर्यनगर में न केवल वेद-मंत्रों व वैदिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है बल्कि छात्रों को वर्तमान परिदृश्य के अनुसार शिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल आर्यनगर के विद्यार्थी वैदिक संस्कृति का प्रचार करते हुए संस्कारी समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रात:कालीन सत्र में नलवा के विधायक रणधीर सिंह पनिहार मुख्यातिथि होंगे और पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान गावडिय़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी दानवीर राजेंद्र गावडिय़ा की पावन उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आर. के रंगा व सेवानिवृत्त आईएएस आर. एस. वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

27 अक्टूबर को दोपहर के सत्र में समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया  ब्रह्मचारियों द्वारा मनोरम व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही सुनील कुमार व कर्ण शर्मा के निर्देशन में गुरुकुलीय छात्रों के संस्कृत व हिंदी में भाषण, गीत व श्लोकगान सहित कई रोचक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को पूर्व सांसद व गुरुकुल के प्रधान स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, संरक्षक सेठ जगदीश प्रसाद आर्य, राजकुमार आर्य, राजेंद्र गावडिय़ा, चंद्राराम गुरी, उपप्रधान सुभाष एडवोकेट, प्रबंधक कर्नल ओमप्रकाश एडवोकेट, उपमंत्री रामफल वर्मा, मुख्याधिष्ठाता इंद्रद्रेव शास्त्री, मानद कुलपति आचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री,  मानसिंह पाठक, ब्र. दीपकुमार आर्य, प्राचार्य सुरेश कुमार शास्त्री व अधिष्ठाता रमेश कुमार शास्त्री सहित समस्त शिक्षक व ब्रह्मचारीगण उपस्थित रहेंगे।

https://www.newsnagri.in/2024/10/Bandhanwar-program-organized-on-Deepotsav-in-Shanti-Niketan-School-students-displayed-talent.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad