प्रथम नवरात्रे पर हनुमान मंदिर, मोती बाजार में प्रज्जवलित की गई सैकड़ों अखण्ड ज्योतें


03  October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-प्रथम नवरात्र पर शहर के मध्य स्थित सिद्ध श्रीहनुमान मंदिर मंडल ट्रस्ट, मोती बाजार में पिछले नवरात्रों की तरह, इस बार भी प्रात: मां दुर्गा, मां काली एवं मां संतोषी के दरबार में भक्त जनों द्वारा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली सैकड़ों अखण्ड ज्योतें प्रज्जवलित की गई, जो 11 अक्तूबर मध्य रात्रि तक लगातार 9 दिनों तक जलती रहेंगी। इस बार एक नवरात्रा बढ़ा हुआ है, जो शुभ संकेत माना जाता है। सभी ज्योतें दिन-रात अखण्ड जलती रहें, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने दिन व रात के लिए अलग-अलग ब्राह्मणों की सेवा के लिए व्यवस्था की है। अखण्ड ज्योतों के प्रज्जवलन के बाद मां भगवती की मंगल आरती करके भोग लगाया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को हलवा, छोले, पेड़ा, पेठा मिठाई, फल के प्रसाद के साथ माता के दरबार का खजाना व माताओं को अटल सुहाग की भेंट दी गई।

मंदिर के प्रधान रमेश कुमार लोहिया व महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि आज से मंदिर के पुजारी पंडित राजेश शास्त्री के सान्निध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्रीदुर्गा सप्तशती पाठ का भी शुभारंभ किया गया, जिसका 11 अक्तूबर को श्रीदुर्गा अष्टमी पर्व पर हवन-कन्या पूजन व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। अखण्ड ज्योतें प्रज्जवलित करने के दौरान पूरा मंदिर प्रांगण मां शेरावाली के जयकारों से गूंज उठा। नवरात्रों के उपलक्ष में मंदिर को मनमोहक व आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। मंदिर में आने वाले भक्तों की अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एवं सभी भक्तों को हर संभव सहयोग देने के लिए मंदिर के पदाधिकारी सज्जन गुप्ता, अमित गुप्ता, महेन्द्र कुमार बंसल, सुदेश सोनी, संजीव शर्मा, परसराम, रोशन लाल गोयल, प्रमोद जैन, राजेश बंसल, श्याम सुंदर, श्याम बिहारी सिंगल, अनिल जिंदल, शिवकुमार गोयल, साहिल अरोड़ा, त्रिलोक चंद डालमिया, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, चौ. रणबीर सिंह, ओमप्रकाश गर्ग, सुभाष सोनी, सुरेन्द्र नैन, अशोक जैन, भारत भूषण बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, विशाल गर्ग, अंजनी सोनी, नवदीप जैन, अवनीश बंसल एडवोकेट, प्रवीन बंसल, विनोद गुप्ता, जयदेव गुप्ता, पवन कुमार, इन्द्रसैन, देवकीनंदन गोयल, राजीव जिंदल, पवन बंसल, प्रवीन लोहिया, अशोक बंसल, मोहनलाल सिंगल, अमित बंसल, ज्योति मिस्त्री, युगल चौधरी, दीपक श्रीवास्तव आदि पूरी लगन से सेवा में लगे रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad