लोगों की सेवा करना मेरा दायित्व: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा


19 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित हैं। गत 10 वर्षों में हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर सरकार ने जो काम किया, उसे निरंतर जारी रखा जाएगा। बरवाला हलके के सर्वांगीण विकास और व्यापक जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। 

श्री रणबीर गंगवा कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार को बरवाला के किसान रेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों को नॉनस्टॉप तरीके से पूरा करवाया जाए। बरवाला हलके के विकास में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करना मेरा दायित्व हैं। आम नागरिक, व्यापारी व किसानों में सरकार के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में सरकार के प्रति डर की भावना होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाए। शहर में सीवरेज, सड़क आदि की कोई भी समस्या है उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। इस अवसर पर बरवाला एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, जिला विकास पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, डीएफएससी अमित शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

https://www.newsnagri.in/2024/10/hisar.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad