गांव खरड़ अलीपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मनरेगा श्रमिकों को किया जागरूक


 28 October 2024 

 न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार एवं जिला समाज कल्याण विभाग हिसार के दिशा निर्देश के अनुसार गांव खरड़ अलीपुर में नशा के दुष्प्रभवाओं बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून काउंसलर एवं मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि युवाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों तथा मनरेगा श्रमिकों को भी नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, मानसिक नुकसान के प्रति  जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में युवा बच्चों को नशे से बचाने और नशे से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा श्रमिक महिलाओं सिविल अस्पताल में स्थापित सुकून केंद्र में मिल रही सहायता बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई। राहुल शर्मा ने बताया कि अभी दीपावली का राष्ट्रीय त्योहार आ रहा है इसलिए इस पर्व पर स्वयं ही शपथ लें कि वह किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करेगा और अपने परिवार के साथ मिलजुल कर खुशी-खुशी त्यौहार मनाएंगे ताकि हमारे राष्ट्रीय त्योहार किसी भी प्रकार से फीका न पड़े। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण लोग एवं मनरेगा श्रमिक और मेट उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/10/Hisar-Block-II-of-Retired-Employees-Association-conference-concluded.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad