जिला की मंडियों में 36 हजार 506 मीट्रिक टन धान की खरीद


 25 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला की विभिन्न अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2320 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 24 अक्टूबर तक 36 हजार 506 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई द्वारा 7 हजार 894 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 20 हजार 115 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 8 हजार 497 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

श्री दहिया ने बताया कि 24 अक्टूबर तक जिला की मंडियों में 36 हजार 506 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है, जिनमें बरवाला मंडी में 10143 मीट्रिक टन, हांसी मंडी में 5099 मीट्रिक टन, खेड़ी जालब मंडी में 1075 मीट्रिक टन, लोहारी राघो मंडी में 1362 मीट्रिक टन, नारनौंद मंडी में 2819 मीट्रिक टन, पाबड़ा मंडी में 215 मीट्रिक टन, सिसाय मंडी में 1478 मीट्रिक टन, उकलाना मंडी में 14154 मीट्रिक टन तथा हिसार मंडी में 161 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 24 हजार 993 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। फूड सप्लाई द्वारा 5662 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 14707 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 4624 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। इसी प्रकार जिले में अब तक 10025 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 7246 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 2779 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।

https://www.newsnagri.in/2024/10/If-you-drink-tea-in-the-evening-to-feel-fresh-these-5-problems-may-occur.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad