जनता के उम्मीदवार तरुण जैन का रोड शो व हिसार हिसाब रैली 2 अक्टूबर को, हजारों समर्थक व युवा बढ़-चढ़कर लेंगे हिस्सा


 01 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हिसार विधानसभा से जनता के उम्मीदवार तरुण जैन से जुडने का सिलसिला जारी है। इसके चलते अब तरुण जैन के साथ कारवां जुड़ गया है और यही कारवां 2 अक्टूबर को रोड शो के माध्यम से हिसार में व्याप्त समस्याओं और शहर की बदहाली के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा। डाबड़ा चौक स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से रोड शो दोपहर 2 बजे चलेगा और हिसार के विभिन्न बाजारों से होते हुए नई अनाज मंडी में पहुंचेगा। यहां सायं 4 बजे हिसार हिसाब रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में हिसार के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

रोड शो व हिसार हिसाब रैली को लेकर समर्थकों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। पीले ध्वज थामे हुए और पीले पटके पहने युवा हिसार में नई क्रांति का आगाज करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान तरुण जैन ने बताया कि शहरवासी उनके साथ हैं और युवा शक्ति का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 2 अक्टूबर का रोड शो जनप्रतिनिधियों की नींद खोलने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी दिन सायं 4 बजे आयोजित होने वाली हिसार हिसाब रैली में शहरवासी व युवा साथी मंत्री व विधायक से पिछले 20 वर्ष का हिसाब मांगेंगे और उनके विकास कार्यों के झूठे दावों की पोल खोलेंगे। हिसार हिसाब रैली में हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार मासूम शर्मा, खासा आला चाहर, बिंटू पाबड़ा, केपी कुंडू व सोनिका सिंह अपनी प्रतिभा व कुशलता का प्रदर्शन करते हुए समां बांध देंगे।

जनता के उम्मीदवार तरुण जैन ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधि सेवा करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जबकि वास्तविकता तो यह है कि शहरवासियों ने उन्हें काम करने का भरपूर मौका दिया लेकिन उन्होंने विकास की जगह हिसार को पिछड़ेपन की तरफ धकेल दिया। उन्होंने कहा कि हिसारवासी वर्तमान समय में व्याप्त समस्याओं से बुरी तरह त्रस्त हैं। चाहे किसी भी कॉलोनी या क्षेत्र में चले जाओ, वहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री कई बार यह दावा कर चुके हैं कि हिसार को बेसहारा पशु मुक्त कर दिया गया है लेकिन हर चौक या चौराहे पर बेसहारा पशुओं को आसानी से देखा जा सकता है। बेसहारा पशुओं के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसलिए इन्हें गोशाला में पहुंचाकर समुचित देखभाल की नितांत आवश्यकता है। जैन ने कहा कि हिसारवासी प्रोपर्टी आई-डी की विसंगतियों के कारण कई महीनों से पीड़ा झेल रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ है।  

तरुण जैन ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एवं सही मायने में हिसार का विकास करना है। उन्होंने कहा कि हिसार में सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और जनता टूटी-फूटी व गड्ढों से युक्त सड़कों से आवागमन करने के लिए मजबूर है। इतना ही नहीं स्वच्छ पेयजल के लिए भी नागरिक तरस रहे हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही जलभराव की समस्या को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान करके स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं।  पत्रकार वार्ता के दौरान तरूण जैन ने हिसार के विकास से जुड़ी भावी योजनाओं को साझा किया। इसके साथ-साथ उन्होंने पूर्व जनप्रतिनिधियों के झूठे दावों का भी खुलासा किया।    


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad