01 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए के दृष्टिगत प्रशासन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में वीसी के दौरान दी। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत करवाया कि कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। होम वोटिंग के जरिये जिले में 1173 में से 1126 मतदाताओं ने वोट के अधिकार का उपयोग किया है। जिले में फेसिलिटेशन सेंटर बनाने तथा ईवीएम कमिशनिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की अक्षरक्ष: पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाती है। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम भी एक्टिव हैं।
श्री दहिया ने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर कड़ी नजर है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से 5 अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयाश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल, अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी राजेश खोथ, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ मंगलसेन, नगराधीश हरि राम, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, डीआईओ अखिलेश कुमार सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।