कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की जीत देखकर आदमपुर में विरोधियों के हौसले पस्त


 04 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने बहुआयामी जनसंपर्क अभियान चलाकर विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। दरअसल अपने साथियों व समर्थकों के साथ स्वयं चंद्र प्रकाश जलपान व चाय कार्यक्रमों में शिरकत करके आदमपुरवासियों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवा रहे हैं। चंद्र प्रकाश के बेटे, चचेरे भाई व परिवार के तमाम सदस्य आदमपुर हलके के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं। इसी भांति वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष गोदारा कुक्की, प्रदीप बेनीवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, सुखबीर डुड्डी, रेणु चहल, भूपेंद्र कासनिया, हंसराज जाजूदा, सोमवीर लांबा, सतीश मित्तल, राजेंद्र सूरा, कर्ण सिंह रानोलिया, कालू पंडित, रामप्रसाद गढ़वाल व भागीरथ नंबरदार सहित कई दिग्गज जनता को कांग्रेस से जोड़ने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने जनसंपर्क अभियान व जलपान कार्यक्रमों के दौरान कहा कि पूरे हरियाणा सहित आदमपुर में कांग्रेस की लहर है। इस लहर के चलते और कांग्रेस की स्पष्ट जीतकर देखकर आदमपुर में विरोधी बौखला गए हैं और उनके हौसले पस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों को यह समझ नहीं आ रहा कि किस मुंह से जनता से वोट मांगें। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश ने कहा कि पिछले दस वर्षों में आदमपुर में विकास के नाम पर केवल झूठे दावे किए गए हैं। वास्तव में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। उन्होंने कहा कि लचर सीवर व्यवस्था, टूटी-फूटी सडक़ें, जर्जर गलियां, बेसहारा पशुओं का जमावड़ा, दूषित पेयजल आपूर्ति व कूड़े के ढेर आदमपुर की पहचान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस सरकार का गठन होते ही इन समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निदान किया जाएगा। इतना ही नहीं चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनते ही आदमपुर में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

 चंद्र प्रकाश ने कहा कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें 36 बिरादरी का नुमाइंदा बनाकर आदमपुर से उम्मीदवार बनाया है। इसलिए वे 36 बिरादरी के हित के लिए जी-जान से काम करेंगे और भाईचारा बढ़ाते हुए समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 24 घंटे जनता के बीच रहकर उनका सुख-दुख साझा करेंगे। चंद्र प्रकाश ने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कलम से किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के हित के कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी।

 चंद्र प्रकाश ने परम संत कंवर साहेब जी से मुलाकात करके वर्तमान परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा की। संत कंवर साहेब ने चंद्र प्रकाश को आशीर्वाद दिया और मार्गदर्शन किया। चंद्र प्रकाश ने आश्वस्त किया कि वे हमेशा सदकार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे।

बांडाहेड़ी से हरिसिंह पूनिया, दलीप, रमेश चंद्र, सुनील कुमार, काशीराम, प्रवीण कुमार, लक्ष्मण, भादर सिंह, सज्जन सिंह, मेवा सिंह, महेंद्र, ओमप्रकाश, धर्म सिंह, राहुल, अनिल, पंकज, सुनील, राकेश, ईश्वर, संदीप, कुलदीप, राजपाल, संजय व सुमित सहित पूरे परिवार ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad