निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें माइक्रो ऑब्जर्वर : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया


 03  October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए लघु सचिवालय के जिला सभागार में बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया व सामान्य पर्यवेक्षक केडी लखानी द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वरों को क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सामान्य पर्यवेक्षकों की मदद के लिए तैनात किया गया है। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखे व मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह कार्य करें। माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान पार्टियों के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान के पहले दिन पहुंचना अनिवार्य हैं। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर अलॉट किए गए मतदान केंद्रों की महत्वपूर्ण घटनाओं की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान केंद्र विशेष पर तैनात न करके एक लोकेशन पर स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर संबंधित सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर आदि भी जांचे। मतदान के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया जाता है, जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए।

सामान्य पर्यवेक्षक के.डी लखानी ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना की निगरानी करें। वे सामान्य पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखें तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी। मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य को मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा इससे 90 मिनट पूर्व मॉक पोल करवाना अनिवार्य है। माइक्रो ऑब्जर्वर मॉक पोल के समय अपने बूथ पर उपस्थित रहें। मॉक पोल में कम से कम 50 वोट डलवाने अनिवार्य होते हैं। मॉक पोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा।

इस मौके पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन व चुनाव तहसीलदार जगदीप मान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad