03 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-भारत विकास परिषद, शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार की ओर से ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता व गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत प्रवक्ता आचार्य शिवपूजन मिश्र को श्रेष्ठ अध्यापन एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय सेवाओं व समाज उत्थान कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने पर आदर्श शिक्षक पुरस्कार के रुप में स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें हाल में दिल्ली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में संस्कृत शिक्षक रत्न सम्मान समारोह से नवाजा गया। इस अवसर पर परिषद के संरक्ष गणेश दत्त शर्मा, आचार्य पवन वत्स, सुनीज दत्त, रोहतास कुमार, नरेश भारद्वाज, धीरज शर्मा, बंता सिंह, सुरेश शास्त्री, अशोक वशिष्ठ, ललित अरोड़ा सहित अनेक महानुभाव उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आचार्य शिवपूजन मिश्र पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं। वे समाज हित के अन्य कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।