07October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जनता ने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। जनता ने भाजपा नेताओं का घमंड चकनाचूर कर दिया है तथा कांग्रेस पार्टी को भरपूर सीटें देने का काम किया है । कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री गायत्री देवी ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया था। अब विधानसभा चुनाव में जनता ने पूरी फिल्म दिखा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में खुलकर मतदान किया है। भाजपा ने समाज को धर्म और जाति में बांट कर आपसी भाईचारा खराब करने का काम किया है लेकिन जनता भाजपा के मनसूबे समझ चुकी है और वोट की चोट से षड़यन्त्रकारियों को सता से बाहर फैंकने काम किया है।
कांग्रेस नेत्री गायत्री देवी ने कहा कि चुनावों में जिस प्रकार से जनता ने कांग्रेस का समर्थन दिया है, उससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चली है हर वर्ग ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस उम्मीद के साथ कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है, कांग्रेस उन सभी उम्मीदों को पूरा करते हुए समाज के सभी वर्गों के हितों में कार्य करगी । प्रदेश को विकास के मामले में एक बार फिर से नंबर वन बनाया जाएगा ।