12 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-7-10 अक्टूबर 2024 तक CBSC राष्ट्रीय हैंडबाल U-17 लड़कों की चैंपियनशिप जो मोदी ग्लोबल स्कूल ग़ाज़ियाबाद UP में सम्पन्न हुई में सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन हैंडबाल ट्रेनिंग सेंटर गाँव सातरोड के खिलाड़ियों ने कोच श्री सतबीर सिंह पन्नू की अगुवाई में भाग लिया व रजत पदक हासिल किया सबसे अद्भुत बात यह रही कि टीम के सभी खिलाड़ी सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन ट्रेनिंग सेंटर गाँव सातरोड के रहे हैं
गाँव सातरोड राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन का हैंडबाल सेंटर स्थापित किया हुआ है जिसमें फ़ाउंडेशन के कोच श्री सतबीर सिंह पन्नू की देख रेख में लगभग 150 लड़के लड़कियाँ सुबह शाम अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है ज्ञात रहे कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन ने जिला हिसार के भिन्न भिन्न बलोंको में लगभग 50 खेल एकेडमी स्थापित कि हुई है ताकि गाँव के बच्चे नशे से दूर रह कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने सपनों को साकार कर सकें यह जानकारी आज फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी