01 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की स्थिति दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व सांसद जयप्रकाश आदमपुर हलके में जनसभाएं करके चंद्र प्रकाश के चुनाव प्रचार अभियान को गति दे चुके हैं। चंद्र प्रकाश भी अपने साथियों व समर्थकों के साथ मिलकर जबरदस्त चुनाव प्रचार अभियान चलाए हुए हैं। चंद्र प्रकाश के पारिवारिक सदस्य भी एकजुट होकर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में जी-जान से लगे हैं। पूर्व मंत्री संपत सिंह ने भी विभिन्न गांवों में पहुंचकर चंद्र प्रकाश को समर्थन देने एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने आदमपुर हलके के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने आदमपुर मंडी, कालीरावण, सादुलपुर, कोहली ढाणी व सीसवाल का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ देेकर और पटका, मालाएं व पगड़ी पहनाकर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश ने कहा कि ईवीएम में दूसरे नंबर पर हाथ के पंजे के सामने वाले बटन को दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाना है। यह जीत आदमपुर के विकास के रास्ते खोल देगी। उन्होंने कहा कि आदमपुरवासी न केवल विभिन्न समस्याओं से त्रस्त हैं बल्कि मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर में मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध करवाई ही जाएंगी, इसके साथ-साथ इसका सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण करके छटा ही बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर कई बड़े प्रोजेक्ट लाकर विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया जाएगा। विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू होने से आदमपुर के हर वर्ग को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह ने आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में गांव चूली बागडिय़ान, चूली कलां, चूली खुर्द, दड़ौली व कालीरावण में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ईवीएम में हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस को अधिकतम वोटों से विजयी बनाना है।