01 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हिसार विधानसभा क्षेत्र से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल के चुनाव निशान बैटरी टॉर्च की चर्चा हर घर में हो रही है और उन्हें सभी वर्गों और समुदायों का खुला समर्थन मिल रहा है। आज अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान सावित्री जिन्दल ने कहा कि हिसार परिवार ने बाऊजी श्री ओपी जिन्दल को सदैव अपना समर्थन दिया, जो स्वच्छ और सुंदर हिसार के सपने को साकार करने के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है।
श्रीमती जिन्दल ने आज बस स्टैंड, ऋषि नगर, पीएलए, संत नगर, वार्ड-6, शिव नगर समेत अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि टॉर्च चुनाव निशान के सामने का बटन दबाकर विजयी बनाएं, वे गलियों-सड़कों का निर्माण, जलभराव, सड़कों पर पशुओं के घूमने की समस्या, युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण समेत तमाम ऐसे कार्य कराएंगी, जिससे हिसार देश और प्रदेश का सबसे सुंदर शहर का दर्जा पा सके।
इस अवसर पर आयोजक रजत गुप्ता, विवेक बिश्नोई, शिल्पा गुप्ता और ममता बिश्नोई के अलावा शकुंतला राजलीवाला, टीनू जैन, पवन बिश्नोई, वेद शर्मा, रणबीर सोनी, बिपिन भारद्वाज, भूप सोनी, कुकु सिबिया, पृथ्वी बिश्नोई, भीम सेन आदि उपस्थित थे।