08 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जिले में 7 नवंबर तक 55 हजार 748 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें फूड सप्लाई द्वारा 10343 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 32046 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 13359 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 7 नवंबर तक जिला की मंडियों में 55 हजार 748 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिनमें बरवाला मंडी में 14343 मीट्रिक टन, हांसी मंडी में 7252 मीट्रिक टन, खेड़ी जालब मंडी में 1744 मीट्रिक टन, लोहारी राघो मंडी में 3164 मीट्रिक टन, नारनौंद मंडी में 5316 मीट्रिक टन, पाबड़ा मंडी में 985 मीट्रिक टन, सिसाय मंडी में 3649 मीट्रिक टन, उकलाना मंडी में 19134 मीट्रिक टन तथा हिसार मंडी में 161 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 51266 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। फूड सप्लाई द्वारा 9708 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 29434 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 12124 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। इसी प्रकार जिले में अब तक 13819 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 9862 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 3957 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।