08 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-माता वैष्णो देवी जी का पवित्र तीर्थस्थान सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है. माता वैष्णो देवी जी के पवित्र तीर्थस्थल की यात्रा माता के आह्वान से शुरू होती है और आईआरसीटीसी पटनीटॉप के साथ माता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल के लिए अपने विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल टूर पैकेज की पेशकश करके आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने का प्रयास करता है. आइए आपके इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
आईआरसीटीसी के इस माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको खाने-पीने समेत रहने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Vaishno Devi Tour Cost
इस पैकेज के लिए आपको 15550 रुपये का भुगतान करना होगा. जिसमें पूरे 7 रात और 8 दिन तक यात्रा का आनंद ले सकेंगे.
Vaishno Devi Nearest Visiting Places
इस पैकेज में आपको माता वैष्णो देवी मंदिर, नाग मंदिर, पडोरा एन्क्लेव और पटनीटॉप पार्क समेत कई फेमस टूररिस्ट प्लेसेस पर घूमने का मौका मिलेगा.
https://www.newsnagri.in/2024/11/Chhath-Mahotsav-completed-by-offering-Arghya-to-the-rising-sun.html