08 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने एवं आगामी योजनाओं पर मंथन करने के लिए 9 नवंबर को विशाल कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है। बालसमंद की जांगड़ा धर्मशाला में दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद व जी-मीडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्रा मुख्यातिथि होंगे और आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
आदमपुर हलके के कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आयोजित की जा रही इस बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया जाएगा और आदमपुर हलके के विकास से संबंधित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही सुभाष चंद्रा व चंद्रप्रकाश कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निदान भी करेंगे। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान भी किया जाएगा।
कार्यकर्ता बैठक से पहले पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा व विधायक चंद्रप्रकाश मंडी आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला में 9 नवंबर को ही आयोजित होने वाले 18वें गोपाष्टमी महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मंडी आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला समिति द्वारा गोपूजन, भजन अमृत वर्षा व भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इस दौरान सुभाष चंद्रा व चंद्रप्रकाश महोत्सव में पहुंचकर और गोपूजन करके जनकल्याण की कामना करेंगे। इस अवसर पर वे स्थानीय निवासियों से मुलाकात करके अपनी विचारधारा को भी साझा करेंगे।