08 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वाधान में आज प्रात: 4 बजे हजारों लोगों का जिंदल सरोवर, जिंदल पार्क मिल गेट में पहुंचना शुरू हो गया। समिति के महासचिव आचार्य मुरलीधर पाण्डेय व कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि डॉ. राधेश्याम शुक्ल की देखरेख में उपस्थित लोगों ने सरोवर में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना की व छठ मैय्या के भैरवी राग में गीत गाए। सूर्य देव के दर्शन होते ही व्रती लोगों ने अध्र्य देना प्रारंभ किया। आचार्य शिवपूजन मिश्र, चित्रकूट से पधारे आचार्य सुरेश कुमार मिश्र, आचार्य भगवानानंद पाण्डेय अयोध्या, पं. राघवाचार्य वृंदावन, ओमप्रकाश तिवारी प्रयागराज, राकेश मिश्र कांशी, डॉ. बलजीत शास्त्री ने वैदिक मंत्रों द्वारा विधि-विधान से दूध एवं गंगाजल से अध्र्य दिलवाया। अध्र्य के बाद व्रतियों ने सूर्य मंत्र से हवन किया गया तथा 11 हजार ज्योतों से आरती की गई। इस अवसर पर हिसार के सांसद जयप्रकाश ने अतिथि के रुप में भाग लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए समिति को सांसद कोष से दो लाख इकयावन हजार रुपये देने की घोषणा की। उनके साथ कृष्ण सैनी, संतोष राठोड़, ईश्वर मोर आदि भी थे।