गांव कैमरी में कौमी एकता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित, 51 यूनिट रक्तदान

 

20 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-कौमी एकता दिवस पर बुधवार को गांव कैमरी में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत, नेहरू युवा केन्द्र हिसार, जन कल्याण युवा संगठन कैमरी तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा स्वेच्छा से 51 यूनिट रक्तदान किया।

यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के पूर्व उपनिदेशक नरेंद्र यादव ने कहा रक्तदान से बड़ा दुनिया में और कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा करोड़ों रुपए से आदमी की जान नहीं बचाई जा सकती लेकिन एक रक्त की बूंद से आप किसी को जीवन दान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। श्री यादव ने कहा कि हम सभी के शरीर में परमात्मा ने एक रिजर्व रक्त का सिस्टम बनाया होता है उसी के कारण ही हम रक्तदान कर पाते हैं। हमारे शरीर में प्रवाह करने वाला रक्त जहां हमें जीवन दान देता है वहीं हमारे द्वारा दान किया गया रक्त दूसरों को भी जीवन दान देता है।  

शिविर में युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, कैमरी युवा संगठन प्रधान तायल सिंह, सचिन, धर्मवीर, कीर्ति, संदीप कुमार, वंदना, नीतू, रेनू, गायत्री, सुषमा, सोमबीर, रमन, श्रवण, राधेश्याम, ब्रह्म दत्त, सुरेश कुमार, पप्पू राम, कुलदीप, सुभाष, सरपंच साहब राम, पंच छोटूराम सहित रक्तदाता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad