पशुओं को सडक़ों पर बेसहारा छोडऩे वाले लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त अनीश यादव

 

19 NOV 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त श्री अनीश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में जिले में बेसहारा पशुओं को पकडऩे से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री यादव ने कहा कि पालतु पशुओं को सडक़ों पर छोडऩे वाले लोगों के विरुद्व कानूनी कार्रवाई अमल में जाएगी। कोई पालतु पशु सडक़ पर पकड़ा गया तो पशु पालकों को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा। एक ही व्यक्ति के पशु बार-बार पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि में बढोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पशुपालकों से बार-बार अपील करने पर भी सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की कमी नहीं हो रही है, जिसके कारण सडक़ों पर दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रहती है। उन्होंने जिला की सडक़ों को पशु मुक्त करने के लिए संबंधित विभागों को सघन अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने पकड़े गए पशुओं को गौ अभ्यारण में छोडऩे के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गत माह अक्टूबर में 434 पकड़े गए पशुओं के मालिकों से एक लाख 54 हजार रुपये का जुमार्ना भी वसूल गया है। इसी प्रकार नवंबर माह में अब तक 415 बेसहारा पशुओं का पकड़ा गया, जिन्हें पास की गौ अभ्यारण में छोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए एक टीम गठित थी, उनकी संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक और टीम का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी और साथ ही इन टीमों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल साथ रहेगा। उन्होंने पशु पकड़ो अभियान की वीडियोग्राफी करवाने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में जिला में गलियों में घूमने वाले कुत्तों और बंदरों को पकड़ने से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। उपायुक्त को बैठक में अवगत करवाया गया कि गलियों में घूमने वाले कुत्तों को पकड़ने का टेंडर स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही आगामी कार्यवाही कर ली जाएगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त निगम आयुक्त प्रदीप हुड्डा, हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, जिला सिविल सर्जन डॉ सपना गहलोत, उप-सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, डेयरी एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ सुभाष चंद्र जांगड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/11/Include-eggs-in-your-diet-daily-study-claims--memory-will-not-weaken-at-any-age.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad