मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को नवनिर्मित सूर्यनगर आरओबी-आरयूबी का औपचारिक आज करेंगे उद्घाटन

 

25 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-पांच साल नौ माह में बनकर तैयार हुए प्रोजेक्ट पर 79.40 करोड़ रुपये की लागत आई है। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में भी शिकरत करेंगे। सीएम के दौरे के मद्दनेजर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया सीएम का हेलिकॉप्टर सुबह 11:20 बजे एचएयू के गिरी सेंटर में उतरेगा। इसके बाद वे जाट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। दोपहर 2 बजे सूर्य नगर आरओबी-आरयूबी का उद्घाटन करने के बाद 2:10 पर हेलिकॉप्टर के जरिये लौट जाएंगे। सूर्यनगर आरओबी-आरयूबी का निर्माण फरवरी 2019 में शुरू हुआ था। शुरुआत में इसे नवंबर 2021 तक पूरा किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन व बिजली लाइनों की देरी से शिफ्टिंग के कारण समय सीमा तीन बार बढ़कर 31 अक्तूबर 2024 कर दी गई। शहर का सबसे लंबे आरओबी, जिसकी लंबाई 1185 मीटर है, बनकर तैयार है और वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। इसकी चौड़ाई 10.5 मीटर है।

https://www.newsnagri.in/2024/11/CM-Nayab-Saini-arrived-at-the-centenary-celebration-ceremony-of-Jat-Educational-Institute.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad