26 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत मंगलवार को हिसार खंड द्वितीय के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए स्कूल गीता जयंती जिला नोडल अधिकारी आचार्य पवन वत्स ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, पेंटिंग, श्लोक उच्चारण, संवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। हिसार द्वितीय के खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह दलाल तथा खंड परियोजना अधिकारी अनिल नेहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर व उत्साह पूर्वक सभी विधाओं में भाग लिया। सभी विधाओं के परिणाम तैयार करने में निर्णायक मंडल एवं व्यवस्था प्रबंधकों का पूर्ण सहयोग रहा। सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को खंड परियोजना अधिकारी अनिल नेहरा ने प्रमाण पत्र व गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया और जिला स्तर पर भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान ख्वाईश, द्वितीय स्थान साहिल, तृतीय स्थान सिमरन व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान नूतन, द्वितीय स्थान रोहित एवं तृतीय स्थान शीतल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान वंशिका, तृतीय स्थान सिमरन व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान सानिया, द्वितीय स्थान किरण व तृतीय स्थान नीलम ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान ख्वाईश, द्वितीय स्थान अंशु व तृतीय स्थान साक्षी व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान तमन्ना एवं तृतीय स्थान रिंकू ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान साक्षी, संजना एवं दीपिका, तृतीय स्थान प्रीति, प्रतिज्ञा एवं सत्यम व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान अर्पिता, स्नेहा व दिव्या, द्वितीय स्थान ज्योति, मोनिका एवं तमन्ना एवं तृतीय स्थान अन्नू, तमन्ना एवं भतेरी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार गीता संवाद प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान इशिका एवं ख्वाईश, द्वितीय स्थान साहिल एवं कंचन, तृतीय स्थान दियांशी एवं जाह्नवी व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान संजना एवं रूक्साना, द्वितीय स्थान अंशु एवं सानिया व तृतीय स्थान मोनिका एवं मानसी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (6-8 वर्ष) में प्रथम स्थान अरुणा, द्वितीय स्थान अंजना, तृतीय स्थान शिक्षा व वरिष्ठ वर्ग (9-12 वर्ष) में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान अंजू एवं तृतीय स्थान संजना ने प्राप्त किया।