27 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा हिसार इकाई यूनियन का कार्यकाल मंगलवार 26 नवंबर 2024 का पूर्ण होगा। इस अवसर पर इकाई प्रधान राजेश बागड़ी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी को भंग किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन तक जब तक कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करके नई कार्यकारिणी का गठन न हो जायें तब तक जिला प्रधान सुनील लाडवा जिला हिसार के साथ-साथ हिसार इकाई का कार्यभार भी संभालेंगे। इस अवसर पर जिला सचिव बिश्न सिंह, कोषाध्यक्ष शीशकांत, बलवंत दारोगा, सुधीर इत्यादि कर्मचारी मौजूद रहे।