अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा

 

16 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स द्वारा सांसद निधि कोष से निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण शुक्रवार को जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा किया गया। 

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 50 कमरों के इस नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि स्व बाउजी ओपी जिंदल का पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित जीवन का श्रेष्ठ उदाहरण है और उन्हीं की प्रेरणा से स्थापित यह मेडिकल कॉलेज हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर हरियाणा का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओ पी जिंदल जी का हम सब का मार्गदर्शक होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने धर्मशाला के रखरखाव के लिए 11 लाख रुपये अपने निजी कोष से देने का ऐलान किया। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है व भविष्य में भी महाविद्यालय के विकास को चार चाँद लगाने के लिए हरियाणा सरकार सदा आगे रहेगी। 

महाविद्यालय अध्यक्षा व हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सिंचित व सरकार के सहयोग से विकास के पथ पर अग्रसर यह महाविद्यालय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान व सेवा के क्षेत्र में हर दिन नए आयाम रच रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा जी व जनरल डीपी वत्स हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं और यह धर्मशाला जनरल डीपी वत्स के दृढ़ संकल्प की अमिट छाप है। श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल में ट्रॉमा सेंटर व कैंसर इंस्टिट्यूट लेकर आना हमारी प्राथमिकताएं हैं जिसके लिए वे सरकार से सहयोग की अपेक्षा करती है। उन्होंने अग्रवाल समाज से आह्वान किया कि वे भी अग्रोहा मेडिकल के विकास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। 

पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा सरकार व अग्रवाल समाज के प्रयासों से स्थापित व जिंदल परिवार द्वारा संरक्षित यह महाविद्यालय इस क्षेत्र को स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल जी की अनुपम देन है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज यह धर्मशाला आम जनता को समर्पित करते हुए ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदल परिवार सदा ही सेवा को समर्पित रहा है और कोरोना काल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने जिस तत्परता से अपनी सेवाएं दी वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक थी। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था ऐसे में जिंदल परिवार ने न केवल अग्रोहा मेडिकल, हरियाणा बल्कि पूरे देश को ऑक्सीजन मुहैया कराकर उम्मीद की नई किरण दी थी और आज यह मेडिकल कॉलेज एक नई इबारत लिखते हुए इस क्षेत्र को आश्वस्त करता है कि सभी के सहयोग से हरियाणा व देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी स्वास्थ्य का वरदान देता रहेगा। 

इस अवसर पर ओपी जिंदल सभागार में कैंपस स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के ज़रिए गुरुवाणी का संदेश दिया तो वहीं एमबीबीएस व नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर पंजाब हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को साझा किया। इस दौरान पूरा सदन इन विद्यार्थियों के साथ रखने को मजबूर हो उठा। 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, अग्रोहा मेडिकल के कोषाध्यक्ष मनमोहन गोयल, जनरल सेक्रेटरी पवन गर्ग, जॉइंट सेक्रेटरी आर सी गुप्ता, सोसायटी मेंबर जगदीश जिंदल, महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी व अनेक गांवों के सरपंच व भाजपा हिसार के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad