हिसार में डेंगू का प्रकोप, डेंगू के 407 मामले आए सामने


06 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हिसार मैं लगातार डेंगू के मामले में बढ़ोतरी होती जा रही है हरियाणा की बात की जाए तो हरियाणा के अंदर पंचकूला के बाद हिसार दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जिस प्रकार से डेंगू के लगातार मामले बढ़ रहे हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी टेंशन बढ़ती जा रही है लेकिन अभी फिलहाल डेंगू की स्थिति सामान्य है। हिसार जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। 30 अक्टूबर तक 379 मरीजे थे। लेकिन बीते पाच दिन में यह आंकड़ा बढ़कर 407 तक पहुंच गया है। इसमें सर्वाधिक 15 से 45 वर्ष के रोगी हैं। शहरी एरिया में रोगियों का आंकड़ा 314 व ग्रामीण क्षेत्र में 84 है। ऐसे में बीमारी पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम में एंटी लारवा एक्टिविटी चलाने सहित पुनः व्यापक स्तर पर फॉगिंग का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। वही हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष खतरेजा ने बताया कि बढ़ती ठंड के साथ मच्छर जनित बीमारी का असर कम होता जाएगा। आने वाले दिनों में डेंगू के मामलों में कमी भी देखने को मिल सकती है। जिस प्रकार मौसम बदलेगा इस प्रकार से मामलों में कमी भी नजर आएगी। डॉ सुभाष खतरेजा  ने बताया कि हम लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं और उन्होंने जनता से भी आह्वान किया है कि हफ्ते में एक दिन ड्राई डे बनाया जाए और अपने कूलर फ्रिज की ट्रे आदि जिनके अंदर पानी भर जाता है उनको अच्छे से साफ करें और पानी को इकट्ठा न होने दे ताकि उसे गंदे पानी में डेंगू न पनपे। सुभाष खतरे जान बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम की टीम में भी शहर और गांव के अंदर फॉगिंग का कार्य बड़ी तेजी से कर रहा है जहां भी डेंगू के मामले सामने नजर आते हैं वहां पर सैंपल लिए जाते हैं और फागिंग करवाई जाती है और घरों में भी चेकिंग की जाती है। आपको बता दे कि ज्यादा केस मिलने के कारण हिसार प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक डेंगू रोगियों वाला जिला बन चुका है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad