26 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनी और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान विधानसभा में जनहित के मुद्दे और हर वर्ग के हक के मुद्दे उठाने के लिए सीसवाल के शिष्टमंडल ने रेस्ट हाउस में पहुंचकर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश का स्वागत-सत्कार किया और आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा में सीसवाल की सीएससी सहित कई मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया। जनता की आवाज बुलंद करने के कारण इन समस्याओं के निदान के लिए कार्रवाई भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान गरीब, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग से जुड़े मुद्दों को उठाया। इसके साथ ही आदमपुर में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की भी उन्होंने जोरदार पैरवी की।
मंडी आदमपुरवासियों ने विधायक चंद्रप्रकाश के समक्ष पेजयल व लचर सीवर व्यवस्था की समस्या को उठाया। इसके साथ ही जर्जर सडक़ों की मरम्मत करवाने और नई सडक़ें बनावाने की मांग भी रखी। स्थानीय निवासियों ने सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश के समक्ष स्पष्ट किया कि बहुत से क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं होती या फिर दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। सीवर व्यवस्था ठप्प होने के कारण हमेशा सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रहती है। इन समस्याओं को सुनकर विधायक चंद्रप्रकाश ने तुरंत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने आदमपुरवासियों को आश्वसत किया कि जल्द ही पेयजल की लाइन व सीवर व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा और जहां जरूरत है वहां नई लाइन डाली जाएंगी। इसके तुरंत बाद नई सडक़ों का निर्माण एवं पुरानी सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप बेनीवाल, रणवीर शर्मा उर्फ कालू पंडित व भूपेंद्र सिंह कासनिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता व सदस्य उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों से मुलाकात करते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि वे आदमपुर हलके की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ आदमपुरवासियों ने उन्हें विधायक का पद सौंपा है, वे उस विश्वास को कायम रखते हुए आदमपुर के विकास के निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करके मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।