20 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश जनता के हितों की आवाज उठाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने आदमपुर की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बासड़ा सब माइनर-2 मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है, उस पर काम शुरू नहीं हुआ है। इसी भांति बालसमंद ब्रांच और कबीर माइनर पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि आदमपुर के अधिकतर गांव राजस्थान के निकट स्थित हैं। टेल पर स्थित होने के कारण इन गांवों में किसानों को सिंचाई के लिए जूझना पड़ता है। अधिकतर खाल भी टूटे पड़े हैं। इसलिए सभी माइनर व खाल की मरम्मत का कार्य तुरंत प्रभाव से करवाकर किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
विधायक चंद्रप्रकाश ने विधानसभा में आदमपुर हलके की मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल, सुदृढ़ सीवर व्यवस्था व बढिय़ा सडक़ों के निर्माण की भी उन्होंने सरकार के सामने मांग रखी। इसी भांति आदमपुर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त स्टाफ व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई।
इसी भांति हरियाणा विधानसभा में पंचायती राज एवं नगरपालिका एक्ट में संशोधन के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने आरक्षण संबंधी मांग रखी। उन्होंने कहा कि बीसीए को नौकरी में 16 प्रतिशत रिजर्वेशन और बीसीबी को 11 प्रतिशत रिजर्वेशन है। इसी तरह तरह जो संशोधन लाया गया है उसमें बीसीए को 8 प्रतिशत और बीसीबी को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है। इसी विषय पर चर्चा चल रही है। हमारी मांग यही है कि बीसीए को 16 प्रतिशत और बीसीबी को 11 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इतना ही नहीं जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी उस समय नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था, वह 16 और 11 प्रतिशत था। 14 जुलाई 2014 में कांग्रेस पार्टी सरकार ने गजटिड आरक्षण जो 10 प्रतिशत होता था उसे बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया था। जो कि बीसीए के लिए 10 प्रतिशत था और बीसीबी के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। चंद्रप्रकाश ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की कि बीसीए के लिए 16 व बीसीबी के लिए 11 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए।