शेरों वाली माता की मूर्ति के सातवें स्थापना दिवस पर सत्संग-कीर्तन का आयोजन

 

29 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-जय श्रीराम प्रभात फेरी मंदिर, कुंजलाल गार्डन में आज प्रात: शेरों वाली माता की मूर्ति के सातवें स्थापना दिवस पर सत्संग-कीर्तन का आयोजन किया गया। सेवादार किशनलाल बागड़ी ने बताया कि प्राचीन प्रभात फेरी बुधला संत स्थान से जुड़े सेवादारों ने सत्संग-कीर्तन किया। माता के भजनों के अलावा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया। आरती व राम नाम की माला के साथ हुए समापन अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया।  


https://www.newsnagri.in/2024/11/Public-Works-Minister-Ranbir-Gangwa-warmly-welcomed-in-Ladwa.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad