दो गोल्ड मैडल जीतकर अंकिता पाण्डेय ने हिसार जिले का नाम रोशन किया

 

29 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की विधि संकाय की छात्रा अंकिता पाण्डेय को टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित इंटर जोनल युवा महोत्सव में एक साथ दो गोल्ड मैडल जीतने पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सम्मानित किया है। समारोह की अध्यक्षता उप कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने की। हांसी निवासी अंकिता पाण्डेय संस्कृत प्रवक्ता आचार्य मुरलीधर पाण्डेय की सुपुत्री हैं। आचार्य मुरलीधर पाण्डेय संस्कृत अध्यापक संघ, हिसार के जिला प्रधान तथा पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के महासचिव हैं। साधारण परिवार से सम्बंध रखने वाली अंकिता पाण्डेय ने अपने साथ-साथ, अपने परिवार व जिला हिसार का नाम रोशन किया है। अंकिता की माता अर्चना पाण्डेय भी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। कार्यक्रम में चार जिलों झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और रोहतक के जोनल में चुने हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंकिता पाण्डेय ने भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किये।

 शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अंकिता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी तरह भविष्य में भी नई बुलंदियों को छूते रहो। अंकिता पाण्डेय का युवा शक्ति एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जिला स्तरीय कार्यक्रम में एंकरिंग के लिए चयन किया गया है एवं गेस्ट आफ ऑनर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व तेलंगाना राज्य में संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से आयोजित युवा कार्यक्रम में अंकिता पाण्डेय ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से युवा शक्ति एवं युवा संसद के रूप में  हरियाणा की तरफ से संसद भवन में भी प्रतिभागिता की है।

https://www.newsnagri.in/2024/11/Satsang-kirtan-organized-on-the-seventh-installation-day-of-the-statue-of-Mata-with-lions.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad