आई ई एल टी एग्जामिनेशन सेन्टर बनवाने के लिए भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया को समाजसेवी योगराज शर्मा ने ज्ञापन सौंपा


 04 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-आई ई एल टी एग्जामिनेशन सेन्टर बनवाने के लिए भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया को समाजसेवी योगराज शर्मा ने ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियो की खेल सुविधायाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज मे दी । शर्मा ने पत्र में लिखा कि आई ई एल टी  अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा जांच प्रणाली का अंग्रेजी टेस्ट जो देश से बाहर जाकर कार्य या पढ़ाई करने वाले लोगो को देना होता है का आई ई एल टी एग्जामिनेशन सेन्टर शहर हिसार हरियाणा से बहुत दूर दुसरे शहर में आई ई एल टी एक्जाम के दिन भारी संख्या में परीक्षार्थियो को परीक्षा देने के लिए जाना पडता है। हिसार मे तीन विश्वविद्यालय है ।  

भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में लिखा गया कि भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद, विश्वास से निवेदन किया जाता है कि आई ई एल टी अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा जांच प्रणाली का अंग्रेजी टेस्ट जो देश से बाहर जाकर कार्य या पढ़ाई करने वाले लोगो को देना होता है का आई ई एल टी एग्जामिनेशन सेन्टर शहर हिसार हरियाणा की सीमा के अन्दर बनवाने का ऐतिहासिक कार्य करवाने की कृपया करे । 

https://www.newsnagri.in/2024/11/Boat-expenditure-supervisors-Vijay-Kumar-Mangala-and-Aditya-Kumar-Anand-checked-the-account-registers-and-gave-necessary-guidelines.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad