04 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-चुनाव व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला एवं आदित्य कुमार आनंद ने भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार विधानसभा में प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा किए गए खर्चों के आंकलन के बारे में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डीईटीसी तरुणा लांबा, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान एवं अनुभाग अधिकारी जगबीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला एवं आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि रजिस्टर में दर्ज खर्च विवरण का मिलान शैडो रजिस्टर से किया जा रहा है। चुनाव के दौरान अखबार, टेलीविजन व रेडियो की तरह सोशल मीडिया पर भी चुनाव के दौरान प्रचार पर खर्च राशि का चुनाव व्यय पुस्तिका से मिलान किया गया।
https://www.newsnagri.in/2024/11/Do-these-5-easy-exercises-to-reduce-fat-in-your-thighs-at-home.html