12 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-संत नगर में बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा में भाई जोगा सिंह से अरदास करवाकर भाजपा नेत्री मीनू भुटानी ने सडक़ बनाने का कार्य शुरु करवाया। मीनू भुटानी ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने मंत्रीकाल में इस सडक़ के लिये बजट स्वीकृत किया था। बाद में चुनाव आचार संहिता लागू होने से काम नहीं हो पाया था। अब चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आज प्रात: क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में सडक़ निर्माण का कार्य शुरु करवाया गया। मीनू भुटानी ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा विकास कार्य करवाने के लिये वचनबद्ध है। भविष्य में भी विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों की ओर से सडक़ निर्माण का कार्य शुरु होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व डॉ. कमल गुप्ता का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रवेश बांगा, धारज मक्कड़, देसराज सुनेजा, देसराज खुराना, दर्शना खुराना, अमित, गैरी भुटानी, अंजु भुटानी, सुषमा, बेबी बजाज आदि भी उपस्थित रहे।