ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज के तीसरी बार मंत्री बनने पर समाजसेवी योगराज शर्मा ने लड्डू बांटे व स्मृति चिन्ह भेंट‌ किया।

 

28 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज के तीसरी बार मंत्री बनने पर समाजसेवी योगराज शर्मा ने ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज के अम्बाला निवास पर जाकर लड्डू बांटे व स्मृति चिन्ह भेंट‌ किया।

यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियो की खेल सुविधायाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज मे दी । हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया है कि हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की 1989 में हुई घोषणा, कार्य पूरा न होने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 नवम्बर 2016 को स्टेडियम का उद्घाटन करने से किया था इन्कार । लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च करने से हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बना सिवरेज,‌ पानी, व अन्य अधूरे कार्य की वजह हाकी‌‌ खिलाड़ीयों को असुविधा होती थी।

समाज सेवी योमराज शर्मा ने बताया कि समाजसेवी योगराज शर्मा के चंडीगढ़ में जाकर बार बार प्रयास व निवेदन पर  हरियाणा के तत्कालीन खेलमंत्री श्री अनिल विज ने 28 अगस्त 2016 को हिसार के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया था । इस पर मौके पर भाजपा नेता डा. योगेश बिदानी साथ थे ।  तत्कालीन खेल मंत्री श्री अनिल विज ने हिसार के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में कार्यों का जायजा लेते हुए कमी को देखा व अधिकारियों को इसे शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। जिस पर कार्य में तेजी आई और पुन: कैमरी रोड़ सैक्टर 15 वाटर टैंक से पानी की छह इंची लाइन के एस्टीमेट तैयार हुए सिबरेज व पानी की लाइन ग्रांट रिलीज हुई कार्य हुआ। 80 लाख की ग्रांट रात्रि हॉकी मैचों के लिए बकाया लाइटों के लिए खेल विभाग से मिली कुल लगभग दो करोड़ रुपए की ग्रांट रिलीज हुई । हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के भव्य आधुनिक द्वार के लिए खेल विभाग से लगभग 69 लाख रुपए की ग्रांट जारी करने पर भव्य आधुनिक गेट बना था । बिना उदघाटन समारोह आयोजित किए बिना हॉकी खिलाड़ीयों को   हिसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम पर हॉकी खेलने की सुविधा उपलब्ध करावाई गई।

https://www.newsnagri.in/2024/11/Block-level-committee-will-do-physical-verification-of-agricultural-equipment-taken-under-the-grant-scheme.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad