04 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अग्रसैन भवन ट्रस्ट के सहयोग से ब्रह्मलीन ह्रदयनारायण (योगीजी) की प्रेरणा से संचालित तप सेवा सुमिरन की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रयोगशाला बदरी नारायण सेवाग्राम मेरठ से पधारे डॉ. गोपाल शास्त्री के सान्निध्य में तथा अग्रसैन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी खारियावाला की अध्यक्षता में आज से अग्रसैन भवन में स्वास्थ्य एवं अध्यात्म प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। सैंकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने प्रयोगशाला में भाग लिया। इस अवसर पर आने वाले लोंगों की सुविधा के लिये बीपी., शूगर, वजन एवं ब्लड की जांच नि:शुल्क की गई। आये हुए साधकों को संबोधित करते हुए डॉ. गोपाल शास्त्री ने कहा है कि स्वस्थ जीवन हर किसी को प्रिय है। कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता। स्वस्थ रहना बड़ा आसान है और बीमार होना बड़ा मुश्किल है, फिर भी हम मुश्किलों को अपनाकर बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कायदे से चलोगे तो फायदे में रहोगे। कायदे यानि नियम तोड़े तो फिर नुकसान में रहोगे। डॉ. गोपाल शास्त्री ने कहा कि भोजन को दवा बना लो वरना दवा भोजन बन जाएगा।
यह जानकारी देते हुए साधक सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट ने बताया कि 9 नवम्बर तक चलने वाले कैम्प में मानसिक शांति, अपचन, गैस, कब्जियत, एसिडिटी, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल वृद्धि से ग्रस्त होकर डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हार्ट अटैक, मानसिक तनाव, अनिद्रा, याद्दाश्त कमजोर होना, डिप्रेशन, भय, चिंता व चिड़चिड़ापन आदि का इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्प में रोजाना प्रात: आठ बजे योगासन, ध्यान, प्रार्थना, प्रवचन, प्रात: साढ़े दस बजे सूप/जूस, प्रात: साढ़े गयारह बजे प्रश्रोतर-अनुभव, दोपहर एक बजे भोजन-विश्राम, सायं तीन बजे अल्पाहार व हर्बल चाय, सायं साढ़े तीन बजे ध्यान, भजन, प्रवचन के बाद सायं छह बजे भोजन-व्यक्तिगत परामर्श का कार्यक्रम होगा।