11 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से 21 और 22 नवंबर को 31वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा महोत्सव थीम इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस पर आधारित होगा। इसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फॉक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयु वर्ग में शामिल होने वाले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को हिस्सा दिलवाने के निर्देश दिए, जो पहले किसी भी वर्ग में पुरस्कृत न हों। उन्होंने एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स को भी कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है, जिसके लिए प्रतिभागियों को अपने नजदीकी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क करते हुए आवेदन किया जा सकता हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने युवा महोत्सव के लिए सभी संस्थानों के प्रतिनिधि अपने विद्यार्थियों का 12 नवंबर तक माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों के बैंक खातों की जानकारी अवश्य भरने के भी निर्देश दिए ताकि विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा सके। सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी नजदीकी आईटीआई में भी जमा करानी होगी। आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति साथ लाना अनिवार्य है। इसके अलावा जो युवा हिसार जिले से बाहर के हैं, उनके लिए जिले में स्थित किसी भी शिक्षण संस्थान का आईकार्ड लगाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य जिले के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। युवा महोत्सव के साथ ही साइंस मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने आयोजन स्थान, निर्णायक मंडल का चयन, शुभारंभ एवं समापन समारोह में निमंत्रण हेतु मुख्य अतिथि का निर्णय, जिले में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों की भागीदारी, जिले के सभी गांवों के 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं की भागीदारी तथा महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए राजकीय संसाधनों के उपयोग संबंधी एजेंडों पर दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, एचएयू एवं जीजेयू के रजिस्ट्रार, नेहरू युवा संगठन के जिला युवा अधिकारी, जिला एनएसएस अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी को कमेटी सदस्य बनाया गया है।