अग्रोहा मेडिकल कैंपस स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव आयोजित, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 

13 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज कैंपस स्कूल में बच्चों को खेलों के साथ जोड़ने और तनाव रहित करने के लिए शुक्रवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। खेल उत्सव में नर्सरी से लेकर छटा तक के विद्यार्थियों और उनके माता पिता ने जमकर मस्ती की।

खेल उत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि श्रीमती गीता वत्स ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।

महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने कहा कि बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके दिन में 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया गया गया है।

वही महाविद्यालय प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि कैंपस स्कूल में आकर वे अलग ही ऊर्जा को अनुभव करते हैं। बचपन सुनहरी यादों का नाम है और इस प्रकार के खेल महोत्सव जीवन में यादों के अध्याय में एक अलग ही छाप छोड़ते हैं।

खेल उत्सव में बच्चों ने लगभग 30 प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। इस दौरान मटका दौड़, थ्री लेग रेस, लूप रेस, मेंढक दौड़  एवं अन्य कई तरह के खेल मुकाबले करवाए गए। विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में नर्सरी से यश, यूकेजी से रोहित, एलकेजी से मनन और भव्या, फर्स्ट से संजोग, सेकंड से विश्वास, थर्ड से प्रद्युमन, फोर्थ से देव, फिफ्थ से नैतिक और छठी से समृद्धि ने सबसे ज्यादा मेडल लेकर जीत अपने नाम की। उत्सव के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

स्पो‌र्ट्स मीट में शिक्षिका सुनीता ने कमेंटरी कर आए हुए अतिथियों को खेलों से बांधे रखा। इस दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफ़िसर अमनदीप कैंप स्कूल प्रिंसिपल डॉ सपना चौहान, प्रिंसिपल नर्सिंग डॉ प्रमिला पांडे, प्रिंसिपल फिजियोथैरेपी डॉ पवन अग्रवाल, शिक्षिका सुनीता, नेहा, वनिता, निशा, निर्मला, राजकला, शालू, किरण, धर्मबीर, संतोष, उमा, महावीर, सुरेंद्र, सुलोचना व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/blog-post_348.html#google_vignette


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad