क्वालिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं, अगर कहीं मिली लापरवाही तो कार्रवाई तय : रणबीर गंगवा

 

13 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सरकार विकास के साथ साथ काम की क्वालिटी पर फोकस किए हुए हैं, विकास कार्यों से सम्बंधित काम की क्वॉलिटी ऐसी होनी चाहिए, जिसकी किसी प्रकार की शिकायत न आये। यह सब सुनिश्चित करना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेवारी है।

यह बात हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बरवाला के नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही। दोनों विभागों की बैठक कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने अलग-अलग ली। उन्होंने दोनों ही विभाग के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कोई ठेकेदार या एजेंसी की तरफ से अगर काम में कोताही बरतते हुए किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता किया जाता है, तो उन पर कार्रवाई करे। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने दोनों विभागों के अधिकारियों को सामंजस्य बना कर काम करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कई बार जनता से  शिकायत आती है कि सीवरेज डालने के लिए कुछ दिन पहले बनी सडक़ तक उखाड़ दी जाती है, ऐसा ना किया जाए। पहले से सब सुनिश्चित कर लें कि कहां किस हिसाब से जरूरत है, उसके बाद प्लानिंग से काम करें।

श्री गंगवा ने कहा कि दूरगामी सोच और जनता के हित को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करके प्रोजेक्ट बनाये। इस दौरान बरवाला के एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, पीडब्ल्यूडी एसई अजीत सिंह, एक्सईएन अनिल नरवाल, एसडीओ रणसिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईएन शशिकांत, कंचन, बलकार, पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा, पूर्व आईजी दलबीर भारती, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, नगर पालिका चेयरमैन रमेश सरदाना, ताराचंद, इंद्रजीत शेखावत, ज्योति, राजन चावला, सतबीर सरपंच जेवरा, मुनीश गोयल, रमन, मोनू संदुजा, पवन शर्मा, जेई विनोद, साहिल वर्मा, देवेंद्र शर्मा, नरेश नैन सहित दोनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Rakhigarhi-Mahotsav-will-be-a-wonderful-confluence-of-history-and-culture-from-20th-to-22nd-December.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad