20 से 22 दिसंबर तक राखीगढ़ी महोत्सव में होगा इतिहास और संस्कृति का शानदार संगम

 

13 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राखीगढ़ी महोत्सव विशेष रूप से इतिहास एवं संस्कृति के प्रति रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर होगा।  

अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव के दौरान पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की ओर से पुरातत्व स्थलों की खोज और खुदाई की प्रक्रिया के बारे में सरल तरीके से बताया जाएगा। इसके साथ ही टीले नं. 1, 2, 3 व 4 पर विद्यार्थियों के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा। संग्रहालय का भ्रमण कराते हुए सेमिनार, व्याख्यान और वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान राखीगढ़ी स्थित स्टेडियम में एक विशाल दंगल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्य मंच के आसपास 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें फूड स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित स्टॉल, सरकारी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल शामिल होंगे।

नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राखीगढ़ी महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।  राखीगढ़ी महोत्सव विद्यार्थियों के लिए सीखने और अनुभव करने का एक शानदार अवसर रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग अवश्य लें।

बैठक में पुरात्तव एवं संग्रहालय विभाग की उपनिदेशक डॉ बनानी भट्टाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रोहित कुमार, गुरू गौरख नाथ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक सैनी, इतिहासकार डॉ महेंद्र सिंह सहित जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/blog-post_13.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad