राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए 27 दिसंबर तक भेजे जा सकते हैं आवेदन

 

12 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं लघु सचिवालय परिसर की चतुर्थ मंजिल पर स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन संपूर्ण बायोडाटा के साथ आगामी 27 दिसंबर तक दे सकती हैं। प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी विस्तृत रिपोर्ट के साथ 07 जनवरी 2025 तक मुख्यालय को भेजेंगी।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान देना है, ताकि वे भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सके। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार में इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार व बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये, लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड के लिए पुरस्कार 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी प्रकार से एएनएम/नर्स/महिला एमपीडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला उद्यमी तथा साक्षर महिला समूह को 21-21 हजार रुपये की राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये योग्यताएं व शर्ते महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ से डाउनलोड की जा सकती है।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Savitri-Jindal-had-detailed-discussion-with-DRM-Bikaner-on-green-belt-and-other-schemes-for-Surya-Nagar-and-Shiv-Colony.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad