सावित्री जिंदल ने डीआरएम बीकानेर के साथ सूर्य नगर और शिव कॉलोनी के लिए हरित पट्टी और अन्य योजनाओं पर की विस्तृत चर्चा

 

12 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने बीकानेर मंडल के डीआरएम आशीष कुमार के साथ हिसार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। सर्वप्रथम सावित्री जिंदल ने तिरंगा प्रदान कर आशीष कुमार डीआरएम बीकानेर रेलवे का अभिनन्दन किया। उन्होंने रेवाड़ी रेलवे लाइन के साथ लगते सूर्यनगर क्षेत्र का डीआरएम आशीष कुमार के साथ मुयायना किया और  व्यक्तिगत रूप से वहां के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्यायों को सुना। दौरे में सूर्य नगर और शिव कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के साथ एक हरित पट्टी विकसित करने की योजना प्रमुख रही। डीआरएम ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

सावित्री जिंदल ने हिसार और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी मांग की। उन्होंने इस सेवा को शुरू करने के महत्व को उजागर किया जिससे हिसार के निवासियों को फ़ास्ट ट्रैन  सुविधा से यात्रा का लाभ मिलेगा। डीआरएम ने इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।

सूर्य नगर के निवासियों की सुविधा के लिए सावित्री जिंदल ने एक अंडरब्रिज बनाने की भी मांग रखी। वर्तमान में इन निवासियों को दिल्ली रोड तक पहुंचने के लिए लगभग 1.5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। अंडरब्रिज बनने से यह दूरी घटकर केवल 250-300 मीटर रह जाएगी जिससे उनका जीवन सरल और सुविधाजनक होगा।

इन योजनाओं के कार्यान्वयन में विशेष रुचि दिखाते हुए डीआरएम अशीष कुमार ने सभी पहलुओं को प्रबंधित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार से दिल्ली वाया मेहम-रोहतक सेवा बहुत जल्दी प्रारम्भ होने जा रही है। श्रीमती जिंदल ने इन मांगों को लेकर बीकानेर मंडल के डीआरएम को पत्र भी सौंपा। उल्लेखनीय है कि उन्होंने हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुपरफास्ट सेवा हेतु डीआरएम अम्बाला को भी पत्र लिखा है।  

सूर्यनगर और शिव कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि हिसार के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए इन योजनाओं को लेकर श्रीमती जिंदल की सक्रियता सराहनीय है। उनकी पहल से शहर के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa-will-make-a-thank-you-visit-to-Barwala-Assembly-on-13th-and-15th-December.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad