19 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों जैसे-खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान तकनीकी, संचार एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने युवाओं का चयन किया जाना है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के 15 से 29 वर्ष की आयु के 15 युवाओं का बतौर यूथ आइकॉन चयन किया जाएगा। चयनित यूथ आइकॉन दिल्ली में 11 व 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर 2024 को सायं 4 बजे तक विभागीय मेल आईडी sdit.youthbranch@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित समयावधि उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र एवं नियम व शर्तें विभाग की वेबसाइट www.itiharyana.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।