गांव तलवंडी राणा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को दिलाई गई नशे से दूर रहने की शपथ


13 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव तलवंडी राणा स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने विद्यार्थी एवं युवाओं को तंबाकू, गुटखा व नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। राहुल शर्मा ने बताया कि नशा एक तरल ठोस या रासायनिक द्रव्य पदार्थ है, जिसके सेवन करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक नुकसान तो होता ही है, वहीं ज्यादा समय तक नशे का प्रयोग करने से दिल, गुर्दे, मस्तिष्क, लिवर आदि पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसा निरंतर रूप से होने से व्यक्ति धीरे-धीरे बीमार होना शुरू हो जाता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हमें कभी भी संग के साथियों के दबाव, मानसिक तनाव, दिखावा, खुशी के अवसर आदि के दबाव में नशा नहीं करना चाहिए। क्योंकि नशा किसी समस्या का हल नहीं है। इसके अलावा हमें आस-पड़ोस या कोई भी मित्र किसी भी प्रकार का नशा करता है तो उसको छुड़वाने में सहयोग करना चाहिए। राहुल शर्मा ने बताया कि नशे की लत को छोड़ा जा सकता है। वह भी मूल्यांकन, दवाइयों द्वारा इलाज, व्यक्तिगत परामर्श, पारिवारिक परामर्श, सामूहिक चिकित्सा, उपचार के बाद जांच द्वारा व्यक्ति नशा छोड़ सकता है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 14446 की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

स्कूल के प्रिंसिपल देवीलाल शर्मा ने बताया कि बच्चों को योगा व मेडिटेशन के द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं, जिनमें दोनों हाथों से लिखना, आवाज सुनकर संख्या बताना, आँखे बंद कर पढ़ लेना आदि जोकि सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चे आंतरिक रूप से तो मजबूत होते ही हैं साथ ही नशा जैसी बुराइयों से भी दूर रहते हैं।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से बबली शर्मा, सुरेश कुमार, प्रद्युमन, सुभाष चंद्र, राजेंद्र पुनिया, अंजलि शर्मा, राजेंद्र एवं सुशील कुमार सहित अन्य अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

https://www.newsnagri.in/2024/12/In-this-cold-season-we-need-to-be-more-cautious-about-our-health-these-mistakes-can-lead-to-heart-attack-brain-stroke.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad