सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के बेसबाल खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

 

17 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-14 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक 37 वी हरियाणा स्टेट लड़के लड़कियों की बेसबाल चैंपियनशिप का आयोजन गाँव मुकलान में जिला बेसबाल एसोसिएशन द्वारा करवाया गया है इस चैंपियनशिप में लड़कों में रोहतक को हराकर हिसार चैंपियन हुआ व लड़कियों में हिसार की टीम तृतीय स्थान पर रही सबसे ग़ौरतलब बात यह रही कि दोनों ग्रुपों में पदक प्राप्त करने वाले सभी लड़के लड़कियाँ सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन बेसबॉल ट्रेनिंग सेंटर गाँव मुकलान,मोड़ा खेड़ा व भिवानी रोहिला के खिलाड़ी रहे हैं फ़ाउंडेशन के कोचिज़ संदीप सिंह,अशोक कुमार व सुनीता देवी के कड़े परिश्रम से यह मुक़ाम हासिल हुआ है ज्ञात रहे कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन ने जिला हिसार के भिन्न भिन्न गाँव में लगभग 46 खेल अकादमी स्थापित की हैं ताकि गाँव के होनहार बच्चे नशे से दूर रह कर अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन कर अपने सपनों को साकार कर सकें यह जानकारी आज फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज श्री सूबे सिंह बेनीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी धन्यवाद.

https://www.newsnagri.in/2024/12/Kundalini-meditation-is-a-path-towards-enlightenment-and-spiritual-progress-Acharya-Ravindra.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad