23 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-संधि सेतु अलुमनाई एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय हांसी की आम सभा की बैठक हुई जिसका मुख्य एजेंडा संगठन का चुनाव कराना था। सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदों के लिए चुनाव किया। प्रधान पद पर सीए परमजीत सिंह, उपप्रधान पद पर नवीन नरवाल, सचिव पद पर हरिंद्र पाल सिंह, संयुक्त सचिव पद पर एडवोकेट हरेंद्र कुमार जांगड़ा, खजांची पद पर सन्नी चौहान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे बलबीर सिंह वर्मा पूर्व सचिव, जगदीश चंद्र पूर्व उपप्रधान, सन्नी चौहान कैशियर, डॉ. राजकुमार, डॉ. शिव रतन मित्तल, डॉ. शामेंद्र बामल, डॉ के.पी. गुर्जर, डॉ. जोगिंद्र सिंह, सुरेश कुमार, प्रेम बाकोलिया आदि सदस्य उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी ने पूर्व कार्यकारिणी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के लिए कार्यकारिणी व उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। इसके अलावा नई कार्यकारिणी ने महाविद्यालय के उत्थान के लिए तथा विद्यार्थियों के लिए नई योजनाओं के क्रियान्वन के बारे में चर्चा की और महाविद्यालय के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया।
https://www.newsnagri.in/2024/12/blog-post_23.html#google_vignette