भूमि आश्रम में बुजुर्गों की सेवा कर दी डबवाली अग्निकांड के पीडि़तों को श्रद्धांजलि

 

23 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट ने डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दोपहर भूमि आश्रम, नई अनाज मंडी में रहने वाले बुजुर्गों को गर्म वस्त्र प्रदान कर भोजन खिलाया। सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र नारंग ने बताया कि यह कार्यक्रम दिवंगत सुरभि राव और अन्य लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया, जिन्होंने 23 दिसम्बर 1995 के डबवाली अग्निकांड में अपनी जान गंवाई थी। इस हादसे में हरियाणा सरकार के सेवानिवृत्त एडीजीपी अनिल राव की पांच वर्षीय बेटी सुरभि राव भी शामिल थीं। अनिल राव ने इस घटना में न केवल अपनी बेटी को खो दिया था बल्कि कई अन्य बच्चों को बचाने का साहसिक प्रयास करते हुए खुद भी झुलस गए थे।

सुरभि मानव कल्याण ट्रस्ट, जो दिवंगत सुरभि राव की स्मृति में स्थापित किया गया था, इस घटना के पीडि़तों की सहायता और समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है। भूमि आश्रम में आयोजित किये गये सातवें कार्यक्रम में अनिल राव के पुत्र विक्रम राव, पुत्रवधु कीर्ति राव व पुत्री रुचिका ने भाग लेकर बुजुर्गों को गर्म वस्त्र वितरित करने के साथ-साथ उन्हें भोजन भी खिलाया। इस अवसर पर आश्रम संचालक मुकेश कुमार, निशा के अलावा डीएसपी अखिल कुमार बॉक्सर, डीएवी स्कूल के प्रिंसीपल सुनील शर्मा, डॉ. रमेश पूनिया, श्यामसुंदर  मधु, हरीश गांधी, अमित मेहता, प्रवीन असीजा, बसंत छाबड़ा, अमित खनेजा, हरीश छाबड़ा, ज्योति नारंग आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad