हकृवि बचाओ संघर्ष समिति कई मांगों को लेकर 23 को धरना-प्रदर्शन करेगी

 

23 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार बचाओ संघर्ष समिति  द्वारा 19 दिसम्बर को लिए गये फैसले अनुसार 23 दिसम्बर को किसान दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया जाएगा। उसके बाद हकृवि के चार नंबर गेट पर डॉ. दिव्या फोगाट को इंसाफ दिलाने, भ्रष्टाचार का बोलबाला, चहेतों को मनमाने पद व गैर कानूनी लाभ देने तथा अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्राध्यापकों एवं वैज्ञानिकों के उत्पीडऩ व दूरदराज के स्थानों पर ट्रांसफर करने और छात्रों के मानसिक उत्पीडऩ, बेतहाशा फीस वृद्धि करने वाले कुलपति को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने के संदर्भ में दोपहर 1 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही यूनिवर्सिटी में चल रहे भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। धरना-प्रदर्शन में नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad