17 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देकर अंतिम स्थान पर खड़े लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार की अनूठी पहल पर जिला स्तर, उपमंडल स्तर और स्थानीय शहरी निकाय स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन और ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन की समस्याओं का निदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियां भी दी जाएंगी।