26 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजि. कृष्ण कुमार 26 दिसंबर को हिसार जिले का दौरा करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक जीवन में सुधार लाना तथा सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करना है।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजि. कृष्ण कुमार 26 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में सफाई कर्मचारियों की बैठक लेगें। दोपहर 1 बजे सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली दिक्कतों की सुनवाई कर संबोधित भी करेंगे। आयोग के अध्यक्ष जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में दोपहर 3:30 बजे एक बैठक करेंगे। इस बैठक में सफाई कर्मचारियों से संबंधित योजनाओं और सुविधाओं की प्रगति का आकलन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।